सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की रामगढ़ में आयोजित की गई बैठक
सीतापुर। विकासखंड गोंदलामऊ क्षेत्र के रामगढ़ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश अध्यक्ष मध्यांचल युवा प्रकोष्ठ योगेंद्र सिंह अर्कवंशी मौजूद रहे.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष में पार्टी के विचारों और सिद्धांतों के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है युवाओं को पिछले सालों में बिल्कुल भी रोजगार नहीं मिला है. और जो रोजगार युवा कर रहे थे वह भी रोजगार विहीन हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के विचारों को जन जन तक कैसे पहुंचाया जाए इस पर कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी गई. कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में होने वाली बिजली कटौती अन्ना पशुओं के बारे में भी सरकार तक अपनी आवाज बुलंद करने की बात कही गई.
इन लोगों को मिला सुभासपा की जिम्मेदारी

जनपद सीतापुर में युवा प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए सर्वेश अर्कवंशी को जिला महासचिव कल्याण सिंह को जिला सचिव , आशीष कुमार गौतम को जिला उपाध्यक्ष, रोहित कुमार को विधानसभा अध्यक्ष मिश्रिख युवा प्रकोष्ठ महेंद्र सिंह अर्कवंशी विधानसभा मिश्रिख महासचिव अमितेंद्र वर्मा को ब्लॉक अध्यक्ष गोंदलामऊ युवा प्रकोष्ठ मनीष कुमार को ब्लॉक उपाध्यक्ष गोंदलामऊ सचिन कुमार को ब्लॉक महासचिव गोंदलामऊ बनाया गया.