Surya Satta
सीतापुर

आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न

सीतापुर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज(District Magistrate Vishal Bhardwaj) की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार(Collectorate Auditorium) में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 (Assembly General Election-2022) में कानून व्यवस्था/ सुरक्षा/शान्ति व्यवस्था के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी.
 बैठक के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज (District Magistrate Vishal Bhardwaj)ने मा. निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का शतप्रतिशत पालन कराने के निर्देश सभी उपजिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों को दिया. उन्होंने निर्देश दिये कि समय सीमा के अन्दर ही दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि लक्ष्य पूर्ति की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये तथा निर्वाचन संबंधी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये.
 उन्होंने उपजिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये कि अतिसंवेदशील पोलिंग बूथों का भ्रमण करते रहें तथा जहां जहां पर पूर्व में कोई भी घटना घटी हो उन स्थलों पर प्राथमिकता के आधार पर भ्रमण सुनिश्चित करते हुये मा. निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों को पालन सुनिश्चित करायें. उन्होंने निर्देश दिये कि अवैध मदिरा निर्माण में संलिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उन पर कार्यवाही की जाये. उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधी जिन पर गैंगस्टर, बलात्कार, हत्या, डकैती, लूट, वाहन चोरी आदि आपराधित मुकदमें पंजीकृत हैं उनका सत्यापन हर हाल में सुनिश्चित कराया जाये कि वर्तमान समय में वह जेल में हैं या बाहर हैं तथा वह किन कार्यों व व्यवसायों में लिप्त हैं. ऐसे अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी समय-समय पर मानिटरिंग करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये.

यह अधिकारी मौजूद

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा. राजीव दीक्षित, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा सहित सभी उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page