Surya Satta
सीतापुर

अबसेन्टी वोटर्स को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराये जाने को लेकर बैठक सम्पन्न

सीतापुर। अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी राम भरत तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अबसेन्टी वोटर्स को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई.
 बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी ने निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार पोस्टल बैलेट से मतदान सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या मे टीमें बनाते हुये कार्मिकों की तैनाती की जाये. मतदान में कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित किया जाये. अपर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को समय से समस्त तैयारियां पूर्ण करते हुये पोस्टल बैलेट के माध्यम से समय से मतदान सुनिश्चित कराये जाने केे निर्देश भी दिये.
 अपर जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश भी दिये.
बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) एन0पी0 सिंह ने पुलिस के प्रबंध के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय ने कार्मिकों के प्रबन्धन एवं उनको वितरित किये जाने वाले मानदेय के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
बैठक के दौरान संबंधित रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page