धरौली में MBF ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 26 जनवरी को
सीतापुर। विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र के धरौली गांव में MBF ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया जाएगा। यह टूर्नामेंट क्षेत्र में पिछले लगभग 20 वर्षों से निरंतर आयोजित होता आ रहा है और ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य कर रहा है।
इस वर्ष आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी, जिनमें गोंदलामऊ क्षेत्र सहित आसपास के गांवों की टीमें शामिल होंगी। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीण अंचल में खेल भावना, आपसी भाईचारे और अनुशासन को बढ़ावा देने में इस टूर्नामेंट की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
टूर्नामेंट के आयोजक भाजपा गोंदलामऊ मंडल उपाध्यक्ष हरि सिसोदिया के साथ रवि एवं शैलेंद्र सिसोदिया हैं, जिनके नेतृत्व में कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मनीष रावत विधायक वीरू मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। यह टूर्नामेंट ग्रामीण युवाओं को खेल के माध्यम से आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।


