भाजपा को हराने के लिये मुस्लिमों को करना होगा गलती मे सुधार: मायावती
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सांठगांठ कर मुसलमानो को गुमराह करने का आरोप लगाते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि भाजपा को हराने के लिये मुस्लिम समाज को अपनी भूल सुधारनी होगी।
सुश्री मायावती ने मंगलवार को ट्वीट किया “ यूपी में सपा व भाजपा की अन्दरूनी मिलीभगत जग-जाहिर रही है कि इन्होंने विधान सभा आमचुनाव को भी हिन्दू-मुस्लिम कराकर यहाँ भय व आतंक का माहौल बनाया, जिससे खासकर मुस्लिम समाज गुमराह हुआ व सपा को एकतरफा वोट देने की भारी भूल की, जिसको सुधार कर ही भाजपा को यहाँ हराना संभव.”
गौरतलब है कि बसपा अध्यक्ष ने पिछले रविवार को पार्टी की एक बैठक में भी भाजपा की जीत के लिये मुसलमानो को कसूरवार ठहराया था। उन्होने कहा था कि विधानसभा चुनाव के परिणामों से साफ हो चुका है कि समाजवादी पार्टी (सपा) के पास न तो उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने की और न ही भाजपा को सत्ता में आने से रोकने की काबलियत है। भाजपा का सत्ता से बेदखल करने की कुव्वत सिर्फ बसपा के पास है। विधानसभा चुनाव में बसपा को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था और उसे मात्र एक सीट पर संतोष करना पड़ा। बसपा अध्यक्ष ने रविवार को बुलायी गयी विशेष बैठक में अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी का राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर नियुक्त किया जबकि आजमगढ़ सीट पर संभावित लोकसभा उपचुनाव में शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया था.