छत्तीसगढ के महान वीर सपूत थे शहीद आनंद राठौर: डॉक्टर तिवारी
छत्तीसगढ़। प्रेरणा हिन्दी प्रचारणी सभा के प्रान्तीय संयोजक व वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर सत्यनारायण तिवारी हिमान्शु महाराज ने शहीद आनंद राठौर को उनकी ग्यारहवी शहादत तिधि पर राजपूत युवा मोर्चा लोरमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे बोलते हुए उन्हे छत्तीसगढ का महान वीर सपूत, कुशल सैनिक, तथा राष्ट्रभक्त बतलाया. डाक्टर तिवारी ने मनियारी साहित्य एवम सेवा समिति लोरमी की सुमन स्मारिका मे शहीद आनंद सिह राठौर की प्रकाशित जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उन्हे अपनी श्रद्धान्जलि अर्पित की.
समाजसेवी संजय सिंह, लोरमी थाना प्रभारी प्रमोद डडसेना,फौजी भूपेंद्र सिह, पूनम सिंह तथा ठाकुर भूपेंद्र सिह ने शहीद आनंद सिह राठौर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धान्जलि अर्पित की।फौजी भूपेंद्र सिह तथा डॉक्टर सत्यनारायण तिवारी ने शहीद आनंद सिह राठौर की प्रतिमा उनकी जन्मभूमि सारधा मे स्थापित करने का आग्रह किया।इसके पूर्व शहीद आनंद सिह राठौर औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र तथा प्रवेश द्वार का निर्माण किया जा चूका है. उक्त कार्यक्रम मे महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती मुखर्जी, सुदर्शन सिह, हृदयसिह, लव अग्रवाल, गोपाल सिह, रामायण सिह कमलसिह, भूपेंद्र सिह, पूनमसिह, महावीर सिंह, ओंकार सिह सहित सैकड़ो नागरिको ने शहीद आनंद सिह राठौर को अपनी भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की.