Surya Satta
श्रावस्ती

पीपीपी मॉडल पर संचालित होगी मल्हीपुर सीएचसी

 

श्रावस्ती। ग्रामीण अंचलों की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने उद्देश्य से जिले की मल्हीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप (पीपीपी) मॉडल पर चलाया जाएगा. जिसके बाद इस सीएचसी पर 24 घंटे इमरजेंसी सेवाओं सहित सभी सुविधाएं दी जाएंगी. इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्रस्ताव मांगा गया है.

इस संबंध में सीएमओ डॉ. एसपी तिवारी ने बताया कि प्रदेश शासन द्वारा ग्रामीणों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी रणनीति के तहत पहले चरण में जिले की मल्हीपुर सीएचसी का चुनाव किया गय है. यहां पीपीपी मॉडल पर सुविधाओं का विकास किया जाएगा. इससे सुविधाओं का पूरा लाभ मरीजों को देने की कोशिश है. इस संबंध में विभाग द्वारा एक प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद इस सीएचसी पर एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड संबंधी जांच आदि की व्यवस्था पीपीपी मॉडल पर की जाएगी.

 

जबकि यहां पहले से कार्यरत चिकित्सक व कर्मचारी मरीजों की सेवा में लगे रहेंगे. ऐसे में यहां आने वाले मरीजों को 24 घंटे चिकित्सा सुविधा मिलेगी. उन्हें जांच के लिए निजी केंद्रों पर नहीं जाना पड़ेगा. इन सीएचसी पर मरीजों को सभी सुविधाएं मुफ्त दी जाएंगी. जबकि जांच सुविधा देने वाली फर्म को सरकार की ओर से भुगतान किया जाएगा. अस्पताल में मिलने वाली सभी सुविधाएं मरीजों को पहले की तरह मिलती रहेंगी.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page