9 मई को मनाई जाएगी हिंदू वीर क्षत्रिय सम्राट महाराणा प्रताप जी की जयंती
शाहजहांपुर: शहर के गेस्ट हाउस में संपन्न हुई क्षत्रिय समाज की बैठक . बैठक में आने वाली 9 मई को क्षत्रिय वीर महाराणा प्रताप जी की जयंती को लेकर योजना बनाई गई. इस मौके पर करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर ओमवीर सिंह राठौर ने बताया कि महाराणा प्रताप जी एक वीर योद्धा थे दुनिया भर में महाराणा प्रताप जी को शौर्य के प्रतीक के तौर पर आज भी याद किया जाता है.
उन्होंने कहा आने वाली 9 मई को जनपद के कई स्थानों पर महाराणा प्रताप जी की जयंती मनाई जाएगी. इस मौके पर लोकेश सिंह सोमवंशी,एड. अनुराग सिंह, उपेंद्र चौहान, सुदेश सिंह चौहान, सत्यम ठाकुर, रवि सिंह सूर्यवंशी,नरवीर सिंह राठौड़, कुंवर कृष्णा ठाकुर अर्कवंशी, एस के सिंह, डॉ यश सिंह, रामसिंह, आशुतोष सिंह, शेखर सिंह, सूरज सिंह, अमन सिंह आदि क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद हुए .
@suryasattanews|Ravi Surya