Surya Satta
उत्तर प्रदेश

धूमधाम के साथ आरम्भ हुआ शिवशक्ति धाम डासना में कुश्ती का महाकुम्भ

 

लखनऊ। शिवशक्ति धाम डासना में श्रीकृष्ण योगधाम के तत्वावधान में आज सनातन धर्म के लिये सर्ववंश का बलिदान देने वाले गुरु गोविंद सिंह की महाराज के पिता गुरु तेग बहादुर जी महाराज व चारो साहिबजादों की स्मृति और भारत राष्ट्र के लिये सर्वस्व बलिदान करने वाले अमर बलिदानियों और वीरो के सम्मान चार दिवसीय सनातन कुश्ती महाकुम्भ आरम्भ हुआ.

 

शिवशक्ति धाम डासना की ऐतिहासिक पहल को मिला पूरे देश से समर्थन

सनातन कुश्ती महाकुम्भ का शुभारंभ शिवशक्ति धाम डासना की महंत यति माँ चेतनानंद सरस्वती जी व स्वामी अमृतानंद जी ने दीप प्रज्वलित करके किया. सनातन कुश्ती महाकुम्भ में देश के कोने कोने से पहलवान भाग लेने के लिये शिवशक्ति धाम डासना में पहुँच रहे हैं. सनातन कुश्ती महाकुम्भ में आज यू पी स्टेट अंडर 23 चैंपियनशिप आरम्भ हुई. सुबह 8 बजे से 12 बजे तक खिलाड़ियों का वजन किया गया और उसके बाद महिला कुश्ती से महाकुम्भ का शुभारंभ हुआ. अब तीन दिन तक यू पी स्टेट अंडर 23 चैंपियनशिप चलती रहेगी. 30 और 31 जुलाई को विराट दंगल होगा.

श्रीकृष्ण योग धाम के सचिव अनिल यादव जी ने बताया कि वो प्रतिदिन शाम 6 बजे सभी कुश्तीयो के परिणाम मीडिया को भेजा करेंगे।इसी क्रम में आज उन्होंने बताया की महिला कुश्ती में कुल 10 वजन की कुश्तीया हुई जिसमें लगभग 150 महिला पहलवानो ने भाग लिया,जिनके परिणाम कुछ इस तरहा है कि 50 किग्रा भार में नीलम मथुरा से गोल्ड मैडल हासिल किया,पूनम जिला गोंडा सिल्वर मैडल व नंदनी जिला कुशीनगर,रिवानी जिला बिजनौर को ब्रॉन्ज मैडल तथा 53 किग्रा भार में मानशी यादव को गोल्ड मैडल, चंचल सिरोही को सिल्वर तथा नंदनी जिला मिर्जापुर व सविता मुज्जफरनगर को ब्रॉन्ज मैडल.

55 किग्रा वजन में जूली जिला गोंडा गोल्ड मैडल साधना जिला नंदनी नगर सिल्वर तथा सुरीति जिला गौतमबुद्धस नगर,मीनाक्षी मुजफ्फरनगर को ब्रॉन्ज मैडल मिला. 57 किग्रा में आरजू तोमर जिला बागपत गोल्ड,सावरमती मौर्य आजमगढ़ को सिल्वर तथा अपेक्षा सिंह वाराणसी व काजल गौतमबुद्ध नगर को ब्रॉन्ज मैडल,59 किग्रा में पुष्पा जिला गोरखपुर गोल्ड,संध्यापाल जिला आजमगढ़ को सिल्वर,सोनम जिला मेरठ व नगमा मुज्जफरनगर को ब्रॉन्ज मैडल मिला. 62किग्रा में फ्रीडम यादव जिला गाजीपुर गोल्ड,आयशा जिला अम्बेडकर नगर सिल्वर तथा पायल जिला मथुरा व श्रष्टि सिंह को ब्रॉन्ज मैडल. 65 किग्रा में प्रियंका जिला बहराईच गोल्ड,नंदिता सिंह जिला गोंडा सिल्वर, समीक्षा जिला मुरादाबाद व पूनम पाल जिला वाराणसी को ब्रॉन्ज प्राप्त हुआ।68 किग्रा में पूजा नंदनीनगर को गोल्ड, सोनम जिला आजमगढ़ को सिल्वर तथा प्रगति जिला मेरठ व सुरभि सिंह जिला बलिया को ब्रॉन्ज मैडल. 72 किग्रा में लक्ष्मी जिला मथुरा को गोल्ड, पूजा यादव जिला मऊ को सिल्वर तथा मानवीका जिला गौतमबुद्ध नगर व सपना बुलंदशहर को ब्रॉन्ज मैडल. 76 किग्रा में वर्षा राजे जिला मिर्जापुर गोल्ड,सोनिया नंदनीनगर सिल्वर तथा सवन्तिका शुक्ल जिला बलिया व श्रष्टि यादव ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किया.
कल 29 जुलाई को सुबह से पुरुषों की कुश्ती सुबह ठीक 8:00 बजे से आरम्भ हो जाएंगी.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page