लोधौरा इलेवन और गांधीनगर राइडर्स ने दर्ज की जीत, विजेताओं को मिला नकद पुरस्कार
सीतापुर। श्री गांधी विद्यालय कालेज मैदान पर आयोजित सिधौली प्रीमियर लीग में बुधवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में लोधौरा इलेवन ने फियरलेस फाइटर को हराकर जीत हासिल की, जिसमें रौनक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मुकाबले में गांधी नगर नाइट राइडर्स और लालपुर लायंस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। गांधी नगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 121 रनों का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया, जिसमें सौरभ और गोलू की शानदार बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा। अंत में गांधी नगर नाइट राइडर्स ने 24 रनों से मैच अपने नाम किया। इस मैच में अक्षय यादव को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टूर्नामेंट के आयोजकों ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया, जिसमें लोधौरा टीम को रिश्तवाच और गांधी नगर राइडर्स को 2,500 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर पिंचू सरदार, उद्देश्य निगम, पीयूष शुक्ल, गिरीश शुक्ल सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे