एलएलबी के छात्र को नहीं मिल पा रहा न्याय दर-दर भटकता फिर रहा युवक
सीतापुर। सीतापुर के कस्बा सिधौली में गांधी महाविद्यालय में हुए छात्र अवनीश मिश्र पुत्र राज कुमार मिश्र एवम् गांधी महाविद्यालय के शिक्षक अजय वर्मा , रविन्द्र सिंह, गोपाल सिंह के बीच हुए विवाद ने अब एक नया मोड ले लिया है. एक तरह आखिर भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शिक्षकों के समर्थन में रोड पर उठाए आए है. जिसके लिए उन्होंने रोड पर पुतला भी फूका है , साथ ही उनका कहना है कि सिधौली के मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा राज राजेश्वर सिंह को जेल भेजा जाए.
वही सिधौली में ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सभी शिक्षकों को शिक्षक माफिया बोला है उन्होंने बोला है कि एक तरफ सभी शिक्षकों ने एलएलबी छात्र को मिल कर मारा है एवम् उल्टा ही 332,323 का मुक़दमा भी लिखवाया है. जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने भी शिक्षक माफिया का पुतला दहन किया एवम पीड़ित छात्र को न्याय दिलवाने की बात कही है.
इस मामले में एक तरफ भाजपा और दूसरी तरफ एबीवीपी संगठन आमने सामने दिखाई दी है. न्याय ना मिलने के कारण छात्र मनीष मिश्रा ने जनसुनवाई के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं जिला अधिकारी अनुज सिंह कप्तान घुले सुशील चन्द्रभान से शिकायत कर उचित कार्यवाही करने की बात कही है. सूत्रों की माने तो क्षेत्राधिकारी सिधौली यादवेंद्र यादव एवं उपजिलाधिकारी सिधौली अजय कुमार सिंह एक तरफा कार्यवाही करने में लगे हैं सीसीटीवी फुटेज मिलने के बावजूद भी मामले को बढ़ावा देने के लिए वीडियो को सार्वजनिक ना कर मामले को तूल देने में लगे हैं आरोप यह भी है कि छात्र को कॉलेज परिसर में अकेला बुलाकर जबरन दबाव बनाकर सुलह समझौता जैसी बात करवाने की बात की जा रही है.