पी एम किसान सम्मान सम्मेलन का हुआ सजीव प्रसारण, 12वीं किस्त का किया गया हस्तांतरण
सीतापुर। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, नई दिल्ली के मेला ग्राउंड में आयोजित पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का सजीव प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र, अम्बरपुर, सीतापुर में किया गया. इस अवसर पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें किसानों को प्राकृतिक खेती, उचित पोषण, मोटे अनाज पर जागरूकता, स्वच्छता एवं आय में वृद्धि के तरीकों पर चर्चा की गई जिसमें महिला एवं पुरुष किसानों को जागरूक किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ0 विनोद कुमार सिंह ने आये हुए अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला तथा तकनीकी सत्र में प्राकृतिक खेती, मोटे अनाज, विभिन्न फसलों की बायोफोर्टीफाइड प्रजातियों पर प्रकाश डालते हुए कृषक आय वृद्धि के तरीकों पर जानकारी प्रदान की. गृह विज्ञान विशेषज्ञ ऋचा सिंह ने उचित पोषण, पोषक थाली, मोमबत्ती उत्पादन तकनीक की जानकारी प्रदान की.
इस अवसर पर कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के अपर निदेशक डॉ0 दिनेश सिंह, केन्द्र के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, वैज्ञानिक डा0 उमेश कुमार सिंह, इरादा के दया शंकर सिंह एवं केन्द्र के कर्मचारी मौजूद थे.

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, नई दिल्ली के मेला ग्राउंड में आयोजित पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में को संबोधित करते हुए माननीय केंद्रीय मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन व उर्वरक मंत्री, भारत सरकार डॉक्टर मनसुख मांडविया ने सरकार द्वारा उर्वरक पर चलाई जा रही योजना पर प्रकाश डाला तथा केंद्रीय मंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण नरेंद्र सिंह तोमर ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के तत्वाधान में किसानों के कल्याण मे चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री का हार्दिक अभिनंदन किया साथ ही साथ इन योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया.
किसानों के हित में भारतीय जन उर्वरक परियोजना, एक राष्ट्र एक खाद योजना का हुआ उद्घाटन
600 किसान समिति केंद्रों का उद्घाटन किया साथ ही साथ किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का हस्तांतरण भी किया. प्रधानमंत्री जी ने किसानों को अपने संबोधन में कहा इंडियन एज पत्रिका से किसान भाइयों को उचित जानकारी प्राप्त होगी, एक राष्ट्र एक उर्वरक परियोजना का सभी किसान भाइयों को लाभ मिलेगा साथ ही साथ किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त से खेती में सहयोग मिलेगा.
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज भारत देश में जल विलेय नैनो यूरिया का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है जिसे किसान साथी बिना किसी यातायात खर्च के दुकानों से लाते हैं और अपने उत्पादन को अच्छा बढ़ा रहे हैं. आज सरकार द्वारा तकनीकों के माध्यम से कृषि में सुधार करने के लिए नए नए कदम उठाए जा रहे हैं तथा आय बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखकर नई नई जातियों का विकास किया गया है साथ ही साथ मोटे अनाज में गुणवत्ता एवं उत्पादन में वृद्धि को ध्यान में रखकर के उन्नतशील प्रजातियों का विकास किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा मिल सके.
उन्होने वह आयोजित प्रदर्शनी की सराहना करते हुए जय किसान जय विज्ञान जय अनुसंधान का नारा दिया. इस अवसर पर किसानों को जिज्ञासाओं का समाधान किया गया तथा उन्हें केन्द्र की विभिन्न इकाईयों का भरण भी कराया गया.