Surya Satta
राजस्थान

विशिष्ट हिन्दी सेवी सम्मान से सम्मानित साहित्यकार गुरुदीन वर्मा

पिण्डवाड़ा/राजस्थान : हिन्दी गौरव कदम स्वाभिमान की ओर नामक साहित्य संस्था द्वारा शिक्षक एवं प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदीन वर्मा को विशिष्ट हिन्दी सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया है.
साहित्यकार वर्मा ने मीडिया को बताया कि हिन्दी भाषा और साहित्य विकास यात्रा में उनके द्वारा किये गए उल्लेखनीय योगदान, प्रयास और उपलब्धियों के कारण उनको हिन्दी गौरव संस्था द्वारा यह सम्मान दिया गया है. इसके लिए उन्होंने संस्था के संस्थापक शैल भदावरी और संस्था को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया है.

 

ज्ञात हो कि वर्मा को इसी मार्च महीने में साहित्य भूषण सम्मान ,राष्ट्रीय शिक्षक रत्न अवार्ड, डॉ अम्बेडकर रत्न अवार्ड एवं मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. वर्मा द्वारा 2800 से ज्यादा रचनायें लिखी जा चुकी है और पिछले एक वर्ष में वह 150 से भी ज्यादा सम्मान पत्र प्राप्त कर चुके हैं.
वर्मा ने कहा कि उनके द्वारा लिखित गीत ” अयोध्या चलो” साधना सरगम एवं सुखीराम मण्डा की आवाज में और ” हर हर महादेव बोलो ” उषा मंगेशकर एवं सुखीराम मण्डा की आवाज में अप्रैल 2023 में टी सीरीज द्वारा रिलीज किया जा रहा है.
वर्मा राजस्थान बारां जिले के मूलनिवासी है जो सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा ब्लॉक में सरकारी शिक्षक के रूप में नियुक्त है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page