Surya Satta
Uncategorized

लायन अरूण भाई ने गायों के चारे के लिए बाजरे का खेत भेट:  धर्मेंद्र गहलोत

 

गुरुदीन वर्मा 

शिवगंज/राजस्थान। लायन्स क्लब शिवगंज – सुमेरपुर की प्रेरणा से लायन अरुण भाई जयना द्वारा 4 बीघा खेत में बाजरे की फसल की कटाई करवाकर रामकृष्ण गौशाला शिवगंज में गायों को खिलाई जाएगी जिसकी लागत 50000 रूपये सादे समारोह में शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गहलोत लायन क्लब सचिव माधव दत्त दवे समाजसेवी जितेन्द्र सिंह राव के सानिध्य में गौमाता की सेवा के लिए चारा लायन जयना द्वारा दिया गया.

मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि गौ माता की सेवा सबसे श्रेष्ठ दान है इस काम के लिए अरुण भाई जयना की जितनी प्रशंसा की जाए बहुत कम है लायन सचिव माधव दत्त दवे ने गौमाता की सेवा में किया गया कार्य पुण्य है. समाजसेवी जितेन्द्र सिंह राव ने रामकृष्ण गौशाला के लिए बाजरे की हरी फसल देने का काम वास्तविक सेवा है। मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार इस अवसर पर परबत सिंह राव, शैतान सिंह राव, अमित अग्रवाल, देवी सिंह कोरटा, महेंद्र सिंह ने भी देश में पशुओं में फैल रही लम्पी बीमारी के बीच समाजसेवी जयना द्वारा किया गया दान आमजन के लिए प्रेरणादायक साबित होगा.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page