शर्म व संकोच छोड़ो, आस्क निवि पर हर सवाल का पाओ जवाब
सीतापुर। परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक साधनों व सुरक्षित यौन संबंधों से जुड़ी जानकारी पाने के लिए एक बेहद सरल और अनूठी पहल की गई है. इस बारे में किसी को भी सही जानकारी पाने में आड़े आ रही झिझक व शर्म करने की अब कोई जरूरत नहीं है.
क्योंकि अब आपकी मदद के लिए शुरू किया गया है. आस्क निवि व्हाट्सएप ग्रुप. इसके लिए आपको अपने स्मार्ट फोन में मोबाइल नंबर 8071279667 सेव करना होगा, इसके बाद इस नंबर पर आप व्हाट्सएप के माध्यम से चैटिंग कर घर बैठे अपनी समस्याओं और शंकाओं का समाधान पा सकते हैं. यह सेवा सप्ताह के सातों दिन और चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी. यह सेवा पूरी तरह से मुफ्त है, और आपकी पूरी चैटिंग गोपनीय और सुरक्षित है.
![](http://suryasatta.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220112-WA0015-300x181.jpg)
सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन तक परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक के साधनों और सुरक्षित यौन संबंधों की जानकारी पहुंचाने के लिए आस्क निवि सेवा की शुरूआत की गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु गैरोला ने पिछले दिनों जनपद में इस सेवा का शुभारंभ किया. सीएमओ बताती हैं कि आस्क निवी एक सोशल मीडिया माध्यम है, जिसके द्वारा मोबाइल पर व्हाट्सएप के द्वारा कोई भी महिला अथवा पुरुष परिवार नियोजन से संबंधित साधनों के बारे में जानकारी व सलाह प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा परिवार नियोजन से संबंधित उपलब्ध साधन व सेवाएं उपयोगकर्ता के पास स्थित किस अस्पताल में मिलेंगी. यह जानकाकरी भी उपयोगकर्ता को मिल जाएगी. वह बताती हैं कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत परिवार नियोजन संबंधित साधनों की जानकारी से आमजन को परिचित कराने के लिए आस्क निवि सेवा की शुरूआत की गई है.
पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू हुई सेवा
परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. एसके शाही बताते हैं कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यह पहल जपाइगो संस्था द्वारा की गई है. फिलहाल इसे पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर पर सीतापुर जिले में शुरू किया गया है. इसके बाद इसे फतेहपुर जिले में शुरू किया जाएगा. दूसरी जगहों के लोग भी इस नंबर पर चैटिंग करके इसका लाभ ले सकते हैं, लेकिन इसे अभी सीतापुर जिलों के आंकड़ों को एकत्र करने के लिए तैयार किया गया है.
उन्होंने बताया कि कि आस्क निवि के नंबर के अलावा इसके क्यूआर कोड को मोबाइल फोन से स्कैन करके भी इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है. क्यूआर कोड को जल्द ही जिला अस्पतालों, सीएचससी व पीएचसी पर प्रदर्शित किया जा रहा है. यह सेवा पूरी तरह से सुरक्षित है. उनका यह भी कहना है कि इसके माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों, आशा संगिनी , आशा कार्यकर्ताओं व परिवार नियोजन सलाहकारों को परिवार नियोजन संबंधित जानकारी देने एवं समाज में परिवार नियोजन एवं इससे होने वाले फायदों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी.
इस तरह होगी चैटिंग
– चैटिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले आस्क निवि के नंबर (8071279667) को खोलें या क्यूआर कोड स्कैन करें.
– इस नंबर पर आते ही आपको निवि की ओर से नमस्ते का संदेश मिलेगा,
– इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप किस भाषा में हिंदी में या अंग्रेजी में बात करना चाहेंगे.
– इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप महिला हैं या पुरुष, आपकी उम्र पूछी जाएगी.
– इसके बाद क्षेत्रीय अस्पतालों, सीएचसी/पीएचसी की जानकारी के लिए क्षेत्र का पिन कोड मांगा जाएगा, पिन कोड की जानकारी न होने पर आप अपना पता भी लिख सकते हैं.
– इसके बाद आपको 6 विकल्प परिवार नियोजन और गर्भनिरोधक तरीको के बारे में, गर्भपात पर सलाह, यौन संक्रमणों और एचआईवी/एड्स दिए जाएंगे आप इनमें से जिस बारे में जानना चाह रहे हैं.
– आपको विकल्प की क्रम संख्या को लिखना होगा और उसके बाद उससे संबंधित सामग्री आपके मोबाइल की स्क्रीन पर होगी.
– यहां पर एक प्रश्नावली भी मिलेगी, जिसके प्रश्नों का उत्तर देकर आप परिवार नियोजन को लेकर अपनी जानकारी को बढ़ा सकते हैं.