कुलदीप रावत सुभासपा के बने सीतापुर जिलाध्यक्ष
सीतापुर। सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरून राजभर जी ने लखनऊ के हज़रत गंज स्थित दारूलशफा कामन हाल में सीतापुर जनपद के सिहाला पतरासा गांव निवासी कुलदीप रावत को सुहेलदेव भारती समाज पार्टी का सीतापुर जिलाध्यक्ष (मुख्य कमेटी) नियुक्त किया गया है।
श्री रावत को सुभासपा का जिलाध्यक्ष सीतापुर बनाए जाने पर उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर है।
संजय अर्कवंशी, योगेन्द्र अर्कवंशी, मदन पाल सिंह, पंकज सिंह, मनोज सिंह, राजीव सिंह सहित भारी संख्या में लोगों ने बधाई दी है।