Surya Satta
सीतापुरस्वास्थ्य

सुधर सकती हैं कोविड प्रमाणपत्र की गलतियां

सीतापुर। अगर आपने कोविड-19 का टीका लगवा लिया है और आपके प्रमाण पत्र में नाम, उम्र, फोन नंबर या लिंग आदि कुछ भी गलत छप गया है या फिर कोविड पोर्टल पर आपसे संबंधित जानकारी गलत दिख रही है तो घबराने की जरूरत नहीं हैं यह बहुत ही आसानी से बदला जा सकता है.

संशोधन के लिए कोविड पोर्टल पर करना होगा लॉगिन

एसीएमओ डॉ. पीके सिंह ने बताया कि कोविड टीकाकरण के समय यदि वैक्सीनेटर या वेरिफायर ने कोविन पोर्टल पर किसी के बारे में नाम, उम्र, लिंग, फोटो, पहचान पत्र के नंबर या मोबाइल नंबर संबंधी कुछ गलत जानकारी दर्ज करा दी है. इसके अलावा दूसरी डोज लगने के बाद भी पहली डोज का ही प्रमाण पत्र प्राप्त होना, विदेश यात्रा के लिए प्रमाण पत्र पर पासपोर्ट का विवरण अंकित न होना भी त्रुटियां हैं. तो यह समस्या बहुत ही आसानी से दूर की जा सकती है. हालांकि यह परिवर्तन अधिकतम दो बार ही किया जा सकता है.
गौरतलब है कि कोविड टीकाकरण के बाद जारी प्रमाण पत्र में सुधार के लिए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में नामित हैं. लाभार्थियों की ओर से प्रमाण पत्र में सुधार हेतु दिए गए प्रतिवेदन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के कोविन पोर्टल पर प्रदर्शित होंगे. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी आवेदित सुधार को सत्यापित करते हुए स्वीकार या अस्वीकार करेगा. इसके बाद लाभार्थी अपना संशोधित प्रमाण पत्र पोर्टल पर स्वयं पंजीकरण कर डाउनलोड कर सकता है.

ऐसे कर सकते हैं संशोधन

इंटरनेट ब्राउजर पर कोविन डॉट जीओवी डॉट इन टाइप करें
होम पेज पर ऊपरी ओर दायें कोने पर रजिस्टर अथवा साइन इन ऑप्शन पर क्लिक करें
लॉगिन पेज पर वह मोबाइल नंबर अंकित करें, जिससे टीकाकरण कराया गया एवं प्राप्त छः अंकों के ओटीपी वेरीफाई कर आगे बढ़ें, अब लाभार्थी को अपनी प्रोफाइल और टीकाकरण की स्थिति दिखाई देगी. टीकाकरण प्रमाण पत्र में किसी भी त्रुटी के लिए ऊपरी दायीं ओर राइज एन इश्यू ऑप्शन को क्लिक करें. सुधार के लिए छः विकल्प दिखाई देंगे, संबंधित विकल्प पर क्लिक करें और आगे बढ़ें.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page