कोटेदार ने एसडीएम पर मारपीट का लगाया आरोप
सीतापुर।उपजिलाधिकारी पर क्षेत्र के एक कोटेदार ने मारपीट किए जाने का आरोप लगाया. उपजिलाधिकारी कार्यालय पर गुरुवार देर शाम हंगामा होता रहा. उपजिलाधिकारी द्वारा मारपीट किए जाने का मामला आने पर स्थानीय विधायक मनीष रावत भी एसडीएम कार्यालय पर आकर पुलिस अधिकारियों से पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कही।जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र ने विधायक को आश्वस्त कर घटना की जांच उच्चाधिकारियों से कराए जाने की बात कही.
घटना गुरुवार देर शाम की है जब आपुर्ति अधिकारी मंजूषा यादव के साथ आए हीरपुर कोटेदार राम सहारे यादव ने आपूर्ति निरीक्षक की अनुपस्थित में कार्यालय की लाइट बुझाकर पूरनपुर गांव के कोटे के चयन के आदेश की फ़ोटो खींच रहा था.
उपजिलाधिकारी अजय सिंह द्वारा अपने कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे में ऐसी हरकत उसे करते देख कार्यालय पहुंच गए जहां उपजिलाधिकारी के साथ गए कर्मियों ने उससे मारपीट की।कोटेदार का आरोप है कि उसे एसडीएम साहब ने उनके ड्राइवर व अर्दली के साथ मिलकर मारा.