Surya Satta
उत्तर प्रदेशबाराबंकी

भीषण सड़क हादसे में 15 की मौत, 26 घायल, मृतकों के परिजनों को दो- दो लाख का मुवावजा देगी सरकार

लखनऊ। बाराबंकी (barabanki) जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. बाराबंकी जनपद के देवां थाना क्षेत्र में ट्रक और बस की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस टक्कर में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी. बस में लगभग 60 यात्री सवार थे. हादसा देवां थाना क्षेत्र के बबुरी गांव के पास हुआ. 11 घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया है. जब की चार घायलों का इलाज बाराबंकी ज़िला अस्पताल में चल रहा है. वही 14 अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार के उपरांत घर भेज दिया गया.

 गाय को बचाने के दौरान हुआ भीषण सड़क हादसा

दिल्ली से बहराइच जा रही सवारियों से भरी एक वॉल्वो बस यूपी के बाराबंकी में दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. जबकि 26 लोग बुरी तरह घायल हो गये. हादसा उस वक्त हुआ जब बस के सामने एक गाय आ गई. गाय को बचाने में बस अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे एक बालू से भरे ट्रक से जा भिड़ी. इस भीषण सड़क हादसे के बाद कोहराम मच गया. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी.
इसके बाद आनन-फानन में घायलों को पहले जिला अस्पताल भेजा गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. हादसे की सूचना पर डीएम और एसपी ने अस्पताल का दौरा किया और समुचित इलाज के निर्देश दिए. इस भीषण हादसे पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी ने दु:ख व्यक्त किया है.

मृतक के परिजनों को योगी सरकार देगी दो दो लाख रूपये की आर्थिक मदद

साथ ही मृतक के परिवारों को दो दो लाख रुपये और घायलों को 50 50 हजार रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.
अचानक हुए इस हादसे के बाद हड़कम्प मच गया. हादसे के वक्त यात्री बस में सो रहे थे. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. बस में तकरीबन 60 लोग सवार थे. इसमें कुछ बाराबंकी, गोंडा और बहराइच के लोग सवार थे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page