धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम जन्मोत्सव
सीतापुर। बराई जलालपुर में शुक्रवार देर शाम केक काटकर धूमधाम से खाटू श्याम जन्मोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य आयोजक शैलेश गुप्ता रहे. केक काटने के बाद बूंदी व सूखे मेवे का भोग लगाया गया.
इस मौके पर पंडित शिवाजी महाराज ने बाबा खाटू श्याम की जीवनी पर प्रकाश डाला बताया बाबा खाटू श्याम का संबंध महाभारत काल से ये पांडु पुत्र भीम के पौत्र हैं भगवान श्रीकृष्ण ने इनकी अपार शक्ति और क्षमता से प्रभावित होकर कलयुग में अपने नाम से पुजे जाने का वरदान दिया था.
इस दौरान कार्यक्रम में धर्मेंद्र शुक्ला दुर्गेश गुप्ता शोभित शुक्ला सोम शुक्ला केशव गुप्ता अनूप त्रिपाठी अल्ली पांडेय अभिषेक पांडे एवं ग्राम वासियों मौजूद रहे.