अच्छे अंक अर्जित कर कविता ने कीर्तिमान स्थापित किया
सीतापुर। विकास खण्ड सकरन के गांव लश्करपुर निवासी और परिषदीय विधालय के शिक्षक व समाजसेवी राकेश कुमार वर्मा की बेटी कविता वर्मा ने नीट की परीक्षा मे 720 मे 638 अंक अर्जित कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। कविता को आल इंडिया 7185 और अन्य पिछड़ा वर्ग मे 2602 रैंक हासिल हुई है.
कविता की प्रारम्भिक शिक्षा ग्रामीण परिवेश मे हुई इसके बाद कविता ने बिसवां के एक स्कूल से माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्राप्त की थी. कविता की इस उपलब्धि सकरन के साथ-साथ पड़ोस के नगर क्षेत्र बिसवां के प्रमुख व्यक्तियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है.