कमलापुर पुलिस ने पैदल मार्च कर लिया सुरक्षा का जायजा, लोगों को दिया सुरक्षा का एहसास
ऋषि मिश्र
सीतापुर : कमलापुर कस्बा में पुलिसकर्मियों ने पैदल गस्त कर दुकानदारों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. नगर में भ्रमण के दौरान पुलिसकर्मियों ने अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।नगर में सुरक्षाकर्मियों ने भ्रमण के दौरान लोगों को जागरूक किया।कमलापुर थाना प्रभारी राजकरन शर्मा ने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी.
लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है,परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा कमलापुर थाना प्रभारी राजकरन शर्मा ने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी. लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है,परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा विदित हो की पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है. पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गश्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं.
गश्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर तलाशी भी ले रही है उप निरीक्षक सुरेंद्र बहादुर सिंह उपनिरीक्षक मोहम्मद खालिद उपनिरीक्षक उमाकांत सविता आरक्षी सुनील यादव आकाश कटियार अकास सैनी अरून कुमार अनुज कुमार जितेंद्र सिंह दिनेश कुमार महिला कांस्टेबल सरला यादव आदि लोग मौजूद रहे.