Surya Satta
धार्मिकसीतापुर

आज निकलेगी कलश यात्रा

 

सीतापुर। श्री रुद्रमहायज्ञ के सत्रहवें आयोजन को लेकर छत्रपाल बाबा धाम में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में यज्ञ की तैयारियों की। समिक्षा एवं कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई, यज्ञाध्यक्ष ने सोमवार निकलने वाली कलश यात्रा में सभी से शामिल होने की अपील की।

 


बाबा छत्रपाल धाम सरांय में रुद्रमहायज्ञ समिति की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें तैयारियों को लेकर समिक्षा की गयी। यज्ञाध्यक्ष आचार्य प्रमोद मिश्र ‘पंचमेश’ ने जानकारी देते हुए बताया कि चार मार्च दिन सोमवार को सुबह दस बजे से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

 

जिसमें सैकड़ों की संख्या में सौभाग्यवती महिलाएं एवं पुरुष सिर पर कलश रखकर रामघाट ठठूरा सरायन नदी से जलभरकर यज्ञशाला में स्थापित करेंगे।चार मार्च की रात्रि में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन होगा , पांच मार्च मंगलवार को मंडप प्रवेश ,छः मार्च बुधवार को अग्नि प्राकट्य आठ मार्च शुक्रवार शिवरात्रि के दिन 165 पीठ पर सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। दस मार्च को पूर्णाहुति के पश्चात बालिका भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

उक्त अवसर पर मूलचंद रावत ,राजकुमार यादव, नेवल रावत , कोषाध्यक्ष अवधेश मिश्र, बच्चे प्रसाद बाजपेई, ललित मिश्र, सुधीर मिश्र, ओपी तिवारी , शिवलाल यादव ,चंदिका यादव , आदित्य दिक्षित, रिषभ शुक्ल ,दिनेश मिश्र ,पंकज दिक्षित सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page