बेनीपुर में स्थापित अमरावती धाम से निकली कलश यात्रा
सीतापुर।अमरावती धाम बेनीपुर से बड़ी संख्या में शृद्धालुओं की मौजूदगी में शारदा नहर से नदी का पावन जल लाने के लिए गाजे बाजे के साथ धूम धाम से कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान हर हर महादेव, जय भोले,जय शिव शंकर और जगत जननी माँ के उदघोष से वातावरण गुंजयमान हो गया.
अमरावती धाम का निर्माण शिक्षक परागी लाल मौर्य के सत प्रयासों से पूर्ण हुआ है. कलश यात्रा में अंजनी कुमार मौर्य,परागी लाल मौर्य, यशपाल मौर्य,कमला देवी,सुनीता मौर्य, सरोजिनी मौर्य,सुनीता देवी ,राकेश कुमार, रामनरेश,जगदीश,दिनेश, राकेश यादव,प्रतापआदि के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.
अमरावती धाम को भव्य रूप दिया गया है. इस नवनिर्मित धाम में सनातन धर्म के प्रमुख देवी देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गई है. वहीं मंदिर के प्रांगड़ में फल फूल के पौधे लगाये गए हैं. मंदिर में संत जनों के ठहरने की उत्तम व्यवस्था भी की गई है.