Surya Satta
सीतापुर

काजल किन्नर पर नपुंसक बनाकर भीख मंगवाने का आरोप, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीतापुर। सीतापुर सिधौली कोतवाली पुलिस ने कस्बे के मोहल्ला गांधी नगर निवासी काजल किन्नर को नशीला पदार्थ खिला कर नपुंसक बनाये जाने व नाबालिक बच्चों को किडनैप कर भीख मंगवाए जाने जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
रामपुर मथुरा थाना के एक किन्नर द्वारा सिधौली कस्बा मोहल्ला गांधी नगर निवासी काजल किन्नर उसके एक साथी व कथित पति राहुल पर नशीला पदार्थ खिलाकर नपुंसक बनाए जाने का आरोप लगाया है और साथ ही सामूहिक नपुंसकीकरण, मोहल्ला गांधी नगर स्थित आवास पर अवैध शराब बिक्री व अवैध असलहा बिक्री किए जाने के भी आरोप लगाए थे.
 पीड़ित अरविंद व मोहिनी किन्नर द्वारा दी गयी तहरीर के अनुसार काजल किन्नर क्षेत्र के गरीब बच्चों को बहला-फुसलाकर लाती है और किसी डॉक्टर से उन बच्चों को नपुंसक बना देती है और उसके बाद उससे भिक्षावृत्ति जैसे कार्य करवाती है तहरीर में यह भी आरोप है कि मोहल्ला गांधी नगर स्थित आवास पर वेश्यावृत्ति कराई जाती है और राजनीतिक दबाव व संरक्षण के चलते के पुलिस काजल किन्नर को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है.
 शनिवार को मोहल्ला गांधी नगर में उस समय हड़कंप मच गया. जब भारी संख्या में पुलिस बल काजल किन्नर के आवास पर पुलिस बल पहुंचा जहां पर घर में मौजूद काजल किन्नर को पुलिस ने गिरिफ्तार कर लिया. बताते है कि गिरफतारी को लेकर काजल किन्नर द्वारा जमकर हंगामा किया गया.
लेकिन कोतवाली पुलिस ने काजल किन्नर व उसके कथित पति राहुल के विरुद्ध धारा 363 A ,504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और शनिवार को काजल किन्नर को उसके मोहल्ला गांधी नगर आवास से गिरफ्तार किया.
 कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि आरोपों पर सत्यता के उपरांत कोर्ट से गैर जमानती वारंट लेकर गिरिफ्तार कर  कर लिया गया है वही दुसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page