युवा दिवस युवा पखवाड़ा के अवसर पर कबड्डी और दौड़ का किया गया आयोजन
सीतापुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सिधौली द्वारा युवा दिवस युवा पखवाड़ा के अवसर पर कबड्डी और दौड़ का आयोजन किया गया. कबड्डी में जोनी टीम प्रथम स्थान वहीं दूसरे स्थान पर संत नगर टीम ने जीत हासिल किया.
दौड़ में 1600 m में अभिषेक और 400 m में अभय कुमार ने बाजी मारी कार्यक्रम में प्रवासी कार्यकर्ता प्रान्त सह आदर्श शुक्ला , जिला संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह , पूर्व लखनऊ महानगर सह मंत्री अविरल अवस्थी , जिला पंचायत सदस्य प्रेमदीप जयसवाल , प्रधान संघ अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह जिला सह संयोजक संदीप लोधी ,तहसील संयोजक प्रांशु शुक्ला , सह संयोजक कौशलेंद्र सिंह , लखनऊ विश्वविद्यालय कार्यकरणी सदस्य आशुतोष पांडेय , नगर मंत्री धर्म प्रकाश गुप्ता , नगर उपाध्यक्ष अमरीश सिंह , ज्ञानेंद्र , आदर्श ऋषि , हरेराम , हर्ष मिश्रा आदि नगर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.