Surya Satta
सीतापुर

ज्योति एवं मूर्ति विसर्जन यात्रा ढोल नगाड़े की धुन के बीच बड़े ही धूमधाम निकाली गई 

सीतापुर। बिसवां कस्बे के देवी मंदिरो शीतला देवी मन्दिर कालिका देवी मन्दिर कटरा स्थित शीतला देवी मन्दिर जोशीटोला रेलवे स्टेशन स्थित मन्दिर की ज्योति एवं मूर्ति विसर्जन यात्रा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ ढोल नगाड़े की धुन के बीच निकाली गयी.

विसर्जन यात्रा में सैकड़ो की तादात में श्रद्धालु झूमते नाचते रंग अम्बीर गुलाल उड़ाते और माता रानी के जयकारे लगाते हुए हुए विभिन्न मन्दिरो की ज्योति और देवी मूर्तियो के साथ  मन्दिरो से निकलकर बड़े चौराहे पर एकत्रित हुए और वहा से सब्जीमंडी रायगंज हाजिरा रोड मंगरहिया बाजार सेठगंज होते हुए शारदा सहायक नहर पहुँच कर माता की आरती पूजा अर्चना कर देवी की मूर्ति और ज्योति का विसर्जन किया.

विसर्जन यात्रा के दौरान जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया मंगरहिया बाजार में समाजसेवी मोहित जायसवाल ने देवी की प्रतिमाओं और ज्योति की आरती किया और भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया विसर्जन यात्रा के दौरान भारी मात्रा में भारी पुलिस बल तैनात था इस मौके पर मनोज वर्मा अमित जायसवाल अंशु रस्तोगी पियूष शर्मा बबलू वर्मा आशीष गुप्ता चांद रामू उपस्थित रहे.

 

जबकि विसर्जन यात्रा मे इस मौके पर सैकड़ो की तादात में श्रदालुओ के अलावा मंदिर समितियों के रवि भल्ला संजय मेहरोत्रा गुडडू संतोष कठेरिया दिलीप जोशी आशीष गुप्ता सम्राट जलोटा लकी श्रीवास्तव अजय मेहरोत्रा पंकज गुप्ता रोहित शर्मा रितेश जलोटा राजकुमार रस्तोगी मनोज वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page