जूट बैग वितरण व पौधरोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
सीतापुर। जेसीआई के तत्वाधान में आर के ग्रैंड होटल प्रांगण में पर्यावरण सुरक्षा और जागरूकता और पालीथीन के बैग का प्रयोग न करने को लेकर जूट बैग वितरण एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह ने मेहनत और लगन को सफलता की कुंजी बताते हुए व्यक्ति की सफलता में मां का अहम योगदान को होना बताया उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ रखने पर जोर देते हुए पालीथिन प्रयोग न करने की वकालत की कार्यकम के दौरान संस्था के सदस्यों ने बड़े चौराहे पर प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में कपड़े के थैलों का वितरण किया.
भारतीय स्टेट बैंक तथा आर के ग्रैंड परिसर के बाहर पौध रोपण किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने नीट प्रतियोगी परीक्षा में सफल प्रतिभागियों अलंकृत अग्रवाल और तस्मिया खान को सम्मनित किया। कार्यक्रम के अंत मे प्रोग्राम डायरेक्टर मोहित जायसवाल ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया.
इस मौके पर उमंग राजवंशी अंकित बन्सल हिमांशु नाथ सिंह उत्साह राजवंशी मुदित सिंघल अभिषेक अग्रवाल वांछित शर्मा रोहित भल्ला अनूप भल्ला मानसी जायसवाल तुलसी राजवंशी अंजली बंसल नूपुर कपूर इत्यादि लोग उपस्थित रहे.