Surya Satta
सीतापुर

पत्रकार, पुलिस कर्मियों एवं सामाजिक व्यक्तियों का  किया गया सम्मानित

सीतापुर। साई कृपा लान (sai kripa lan) में नागरिक अधिकार संगठन, वादा फाउंडेशन, बाढ़ प्रभावित जन मुक्ति मोर्चा(Civil Rights Organization, Vaada Foundation, Flood Affected Jan Mukti Morcha) के संयुक्त तत्वाधान में सामाजिक विकास में पुलिस, पत्रकार एवं सामाजिक संगठन की भूमिका के विषय पर एक संगोष्ठी एवं कर्मवीर सम्मान समारोह(Seminar and Karmaveer Award Ceremony) का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर क्षेत्र के पत्रकारों पुलिस कर्मियों एवं सामाजिक व्यक्तियों समेत लगभग 60 लोगों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिसवां पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजेय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में काम कर रहे लोगो का उत्साह बढ़ाते हैं. उन्होंने कहा कि पत्रकार,पुलिस व सोशल एक्टिविस्ट समाज के दबे कुचले, सोषित,पीड़ित तबके की मदद करते हैं. समाज को इन्हीं लोगों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अपने लिए तो हर कोई जीता है लेकिन पत्रकार,पुलिस और सामाजिक संगठन के लोग समाज के लिए जीते हैं.
कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी हरिशंकर गुप्ता ने आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन मास्टर आरिफ अंसारी ने किया. इस अवसर पर अंशुमान सिंह, मास्टर चांद, कमरून निशा, श्रीराम, काशीराम भार्गव,रामप्रसाद, अरविंद,सुषमा बौद्ध, फूलजहां, सुभाषिनी, मनोज,ज्योति भारती, अत्यदीप समेत दर्जनों पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page