Surya Satta
सीतापुर

प्रयागराज में Josh City Club लांच, अनुकृति बनी एंबेसडर

प्रयागराज। शार्ट वीडियो ऐप JOSH ने जिले में City Club- प्रयागराज का शानदार आगाज किया है. अनूप पाण्डेय और अफसाना हुसैन ने अनुकृति सिंह चौहान को प्रमाण पत्र देकर जिले में जोश ऐप का अंबेसडर नियुक्त किया है.
प्रयागराज की पावान धरती पर Josh APP से आए अनूप कुमार पाण्डेय ( कम्यूनीटी मैनेजर ) , अफसाना हुसैन (सिटी क्लब -लीड नॉर्थ) और चंदन गाडोदिया ( कम्यूनीटी मैनेजर ) ने स्थानीय प्रतिभाओं से संवाद किया और उन्हें जोश ऐप और सिटी क्लब के बारे में विस्तार से बताया.
इस दौरान अनूप पाण्डेय ने बताया कि जोश देश भर में सीटी क्लब स्थापित कर रहा है. सिटी क्लब स्थानीय और उभरते हुए प्रतिभाओं का संगम होगा. यह अपने आस-पास के टैलेंट्स को जोश प्लेटफार्म से जोड़ेंगे और जोश ऐप उन्हें सफलता की राह में आगे ले जाने का काम करेगा. बचपन स्कूल में आयोजित मीट अप में अनूप ने जोश ऐप पर वीडियो बनाने का तरीका व ऐप के फीचर्स के बारे में बताया.
वहीं अफसाना ने जोश ऐप व सिटी क्लब के विजन, मिशन और गोल के बारे में बात की. उन्होंने देश में हाइपर लोकल टैलेंट्स की कम्युनीटि तैयार करने की बात कही. ताकि देश के छोटे से छोटे गांव में भी रहने वाला टैलेंट देश के सबसे बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी पहचान बना सकें.
वहीं, चंदन ने बताया कि युवा अपने टैलेंट को कैरियर में कैसे बदल सकता है. साथ ही जोश ऐप के जरिए समाजिक आर्थिक रूप से कैसे मजबूत हो सकते हैं.  उन्होंने सभी युवाओं से संवाद किया और कार्यक्रम में आए सभी टैलेंट्स को मोटिवेट किया.
बता दें कि जोश एक इंडियन शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है, जहां लोग अपने पसंद की वीडियो बना सकते हैं और देख सकते हैं.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page