Surya Satta
सीतापुरस्वास्थ्य

परिवार नियोजन की सफलता के लिए साझा प्रयासों की जरूरत: डॉ. शोभा

 

सीतापुर। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में मोबियस फाउंडेशन और पापुलेशन फाउण्डेशन आफ इंडिया (पीएफआई) के सहयोग से संचालित उम्मीद परियोजना के तहत विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आशा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया गया।

 


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ अधीक्षक डॉ. रमा शंकर यादव द्वारा किया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में परिवार नियोजन की भूमिका एवं महत्व, स्वस्थ मां एवं स्वस्थ बच्चा हेतु गर्भावस्था का सही समय एवं उचित अंतराल, विभिन्न परिस्थितियों में परिवार नियोजन साधनों का उपयोग के महत्वपूर्ण तथ्यों पर मास्टर ट्रेनर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बीसीपीएम अंशुल त्रिपाठी, एआरओ गिरीश पांडेय एवं नसरीन बानो द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में 55 आशा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ अधीक्षक डॉ आनंद कुमार द्वारा किया गया। शिविर में मौजूद 50 आशा कार्यकर्ताओं को सीएचसी के मास्टर ट्रेनर एवं क्षमा अवस्थी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण शिविरों में पीएफआई की राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. शोभा ने कहा कि परिवार नियोजन को लेकर लोगों को जागरूक करना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। परिवार नियोजन जैसा महत्वपूर्ण कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए हम सभी को साझा प्रयास करना होगा। इसके लिए बच्चों के साथ ही माता-पिता के साथ विवाह की सही उम्र और उससे होने वाले शारीरिक और सामजिक लाभों को लेकर सामूहिक रूप से चर्चा किए जाने की जरूरत है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन की जागरूकता और स्वीकार्यता को समुदाय में बढ़ाना है। उन्होंने यह भी कहा कि अंतर विभागीय ब्लॉक समन्वय समिति की बैठकों में बाल विवाह, लैंगिक असमानता तथा किशोरियों की स्वास्थ के प्रति स्वच्छता से सबंधित समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के दस ब्लॉकों में पीएफआई एवं मोवियस फाउण्डेशन के सहयोग से उम्मीद परियोजना का संचालन किया जा रहा है। इस परियोजना के नोडल विभाग के रूप में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, आजीविका मिशन, आईसीडीएस सहित अन्य विभागों का भी प्रतिनिधित्व इस परियोजना में है। इन शिविरों में पीएफआई के राम बरन यादव और पूर्णिमा चौधरी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page