Surya Satta
सीतापुर

लाखों के जेवर और नकदी चोरी  

सीतापुर। सकरन थाना क्षेत्र के मडोर गांव निवासी मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद अहसन खां के घर में बीती रात चोर पीछे की दीवाल से छत से होकर जीने के रास्ते से घर में घुस कर लाखों की नकदी और जेवर चुरा ले गए.
  सकरन थाने में दी गई तहरीर के अनुसार बताया गया कि घर में घुसे चोरों ने कमरे का ताला खोलकर बक्से में रखे ₹165000 की नगदी और पत्नी तथा दो बेटियों के करीब तीन लाख के सोने चांदी के जेवर तथा बेटी की शादी की तैयारी के लिए खरीदे गए बर्तन और जरूरी कागजात चोर उठा ले गए.
 ग्रह स्वामी और परिवार के सभी सदस्य भारी गर्मी की वजह से छत पर सो रहे थे. सुबह जब जगे तो कमरे और उसमें रखे बक्से का ताला खुला हुआ था,बक्से में रखा  सामान बिखरा पड़ा था। मामले की सूचना पाकर सकरन पुलिस मौके पर पहुंच गई थी.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page