Surya Satta
सीतापुर

भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की जहांगीराबाद इकाई का हुआ गठन 

लखनऊ। सीतापुर जनपद के कस्बा जहांगीराबाद में भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का गठन किया गया.  जिला प्रभारी मोहित जयसवाल ने सभी व्यापारियों को संगठित रहने का मन्त्र दिया. वही अमित सिंघल ने लोगों को ज्यादा से जुड़ने के लिए निवेदन किया.

संजीव रस्तोगी अध्यक्ष व सुहेल अंसारी युवा अध्यक्ष को  किया गया मनोनीत

कार्यक्रम का आयोजन वांछित शर्मा प्रभारी युवा नगर बिसवां अंशु रस्तोगी कार्यकारणी अध्यक्ष नगर बिसवां के द्वारा किया गया. जिसमे राकेश कुमार नन्द प्रभारी तथा युवा से प्रभारी अनुराग पाठक को बनाया. इसी क्रम में संजीव रस्तोगी को अध्यक्ष तथा सुहेल अंसारी को युवा व्यापार मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
  सुनील पोरवाल व शिवा रस्तोगी को महामंत्री व राम जी गुप्ता तथा रजी अहमद को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया. संतोष प्रजापति, शिवम् गुप्ता, मंत्री सुभम सोनी, जितेश जयसवाल, विपांशु जयसवाल, प्रदीप सोनी, कौशल जयसवाल, अमन श्रीवास्तव, रवि शाह, नूर आलम आजमी सहित भारी संख्या में व्यापारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page