Surya Satta
उत्तर प्रदेशराजनीतिलखनऊ

BJP के अंदर सुलग रही है, समय आने पर लगेगी आग: ओमप्रकाश राजभर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश(UP) की सियासत में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं. योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री(cabinet minister of yogi government) और पिछड़े वर्ग का बड़ा चेहरा स्वामी प्रसाद मौर्य(Swami Prasad Maurya) मंगलवार को समाजवादी पार्टी(SP) में शामिल हो गए. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों और अन्य मुद्दों को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर(Omprakash Rajbhar) ने एक चौनल पर दिये गये इंटरव्यू में कहा कि अभी तो यह झांकी है अभी तो बड़ा खेल बाकी है.

स्वामी प्रसाद मौर्य का मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना और सपा में शामिल होना सिर्फ झांकी है अभी बड़ा खेल है बाकी

इंटरव्यू में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष/पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना और समाजवादी पार्टी में शामिल होना सिर्फ झांकी है. अभी बड़ा खेल बाकी है. 15 दिन के अंदर बड़ा खेल देखने को मिलेगा. हम तीन साल पहले से कह रहे हैं कि प्रदेश में बदलाव होगा. भारतीय जनता पार्टी में गृहमंत्री ही मालिक हैं. बाकी कोई कुछ भी कहे, कोई फर्क नहीं पड़ता है. भाजपा के नेताओं और मंत्रियों में नाराजगी है. बीजेपी के अंदर जो चीजें सुलग रही हैं, वो आग समय आने पर लगेगी. भाजपा के 15 से अधिक मंत्री साथ छोड़ेंगे. कई विधायक समाजवादी पार्टी के साथ आएंगे.

BJP प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह हमारी पार्टी मांगने आये थे टिकट: ओमप्रकाश राजभर

राजभर ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़े वर्ग की हितैषी नहीं है. पिछड़ों के हक के लिए सरकार ने कोई काम नहीं किया. अब उत्तर प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने उनसे मुलाकात की है. अपने लिए टिकट मांगने आए थे. आने वाले समय में भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह हमारे गठबंधन से चुनाव लड़ेंगे.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा सरकार 69000 शिक्षक भर्ती की समस्या दूर नहीं कर पाई. शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को मारा पीटा गया. उत्तर प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. हमारे गठबंधन के जितने छोटे दल हैं, सबके लिए तय हुआ है कि मंत्री बनेंगे. गठबंधन के साथ सभी दलों के लिए सीटों की बात हो चुकी है. हमारे बीच सीटों को लेकर कोई लड़ाई नहीं है. हमें सरकार बनानी है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page