Surya Satta
सीतापुर

जल के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं : प्रवक्ता चंद्रशेखर प्रजापति

सीतापुर। जल ही जीवन है. जल के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं. आज भी हम लोग अपनी टंकी के सामने मुंह धोते हुए पानी को बर्बाद करते रहते हैं और  हम कई लीटर मूल्यवान पानी अपने कीमती वाहनों को धोने में बर्बाद कर देते हैं. और इसी का नतीजा है कि आज भारत और विश्व के सामने पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है.

विश्व जल दिवस पर  कैटलिस्ट क्लासेज जल बचाओ जागरूकता कार्यक्रम

  यह बात प्रवक्ता चंद्रशेखर प्रजापति ने विश्व जल दिवस पर आयोजित कैटलिस्ट क्लासेज के द्वारा  “आओ हम सब मिलकर बचाएं पानी” विषयक संगोष्ठी के दौरान तहसील रोड कस्बा सिधौली में कही आगे उन्होंने बताया पानी की समस्या से हम जीत नहीं सकते. अगर सही ढ़ंग से पानी का सरंक्षण किया जाए और जितना हो सके पानी को बर्बाद करने से रोका जाए तो इस समस्या का समाधान बेहद आसान हो जाएगा. लेकिन इसके लिए जरुरत है जागरुकता की. एक ऐसी जागरुकता की जिसमें छोटे से छोटे बच्चे से लेकर बड़े बूढ़े भी पानी को बचाना अपना धर्म समझें. आप पानी को बचाने के लिए कौन से कदम उठाते हैं? आपका एक छोटा सा प्रयास कईयों की प्यास बुझा सकता है, तो लिखिए अपने टिप्स, सलाह और कार्य जिनसे आपको लगता है पानी बचाया जा सकता है.
शिक्षक विमल राजपूत ने अपने संबोधन में कहा  आधुनिकता के दौर में पानी का लोगों के द्वारा अंधाधुंध पेयजल का दुरुपयोग किया जाता है जो कि भावी पीढ़ी के लिए चिंताजनक है ग्रामीण अंचल में लोग भले ही पानी का प्रयोग अधिक ना करते हो परंतु शहरी परिवेश में पानी अधिक मात्रा में बर्बाद होता है इसलिए जरूरी है हम सब लोग जल बचाने के लिए सजग हैं और अन्य लोगों को भी जल बचाने के लिए प्रेरित करें.
इस मौके पर कैटालिस्ट के अध्यापकगण विमल राजपूत ,मोहम्मद सलमान, अंशु गुप्ता, प्रदीप अवस्थी,अश्विनी कुमार एवं छात्र छात्राएंदिव्यांशी मिश्रा, ईशा निर्मल, अनुप्रिया कश्यप, अभय सिंह यादव ,गोपी ,आदिति सिंह,तृप्ति तिवारी, साक्षी शुक्ला, शालिनी भार्गव, अक्षत सिंह, वैभव यादव ,शिवम पाल, राज कश्यप, अंश शुक्ला, उत्कर्ष पांडे, राम अवस्थी ,प्राची भार्गव, प्रिया वर्मा ,शिवम वर्मा, सौरभ भार्गव,शायमा परवीन,अनुप्रिया कश्यप ,अंजू यादव शिवांशी यादव,अभिनव शुक्ला,पूजा शुक्ला,अंश प्रताप सिंह राम अवस्थी, वर्तिका यादव हर्षिता यादव ,खुशी वर्मा, अभिजीत वर्मा प्रियांशी यादव रितिका श्रीवास्तव, आदि तमाम लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page