Surya Satta
सीतापुरस्वास्थ्य

कोविड से बचाव को गाइड लाइन का पालन जरूरी : प्रतिभा  

सीतापुर। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में फेडरल मिनिस्ट्री ऑफ इकोनॉमिक कारपोरेशन एंड डेवलपमेंट जर्मनी(Federal Ministry of Economic Corporation and Development Germany) बीएमजेड लायंस व लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन(BMZ Lions and Lions Club International Foundation) के सहयोग से प्रोजेक्ट वाश माय आईज के अंतर्गत जीएलआरए इंडिया(GLRA India), जर्मन लेप्रोसी एंड टीबी रिलीफ एसोसिएशन(German Leprosy and TB Relief Association) के सहयोग के परसेंडी ब्लॉक के बन्नी और खैराबाद ब्लॉक के मिर्जापुर गांव में कोविड जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया.

कोविड जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन

शिविरों में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर एंटीजन टेस्ट के माध्यम से उनकी कोविड जांच भी की गई. इस मौके पर ग्रामीणों को साफ-सफाई व स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए कोरोना से बचाव हेतु साफ-सफाई, मास्क का सही ढंग से उपयोग एवं नियमित अंतराल पर अपने हाथों को साबुन-पानी अथवा सैनिटाइजर से साफ करने को कहा गया.शिविरों में ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया.
 बन्नी गांव के शिविर का शुभारंभ आशा कार्यकर्ता फूलमती, आंगनबाड़ी कार्यकता मनोरानी द्वारा किया गया. इस बन्नी गांव में 83 और मिर्जापुर गांव में 17 ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उनकी कोविड जांच की गई, यह सभी निगेटिव पाए गए. शिविर में आए सभी लोगों को मास्क का भी वितरण किया गया.
इस मौके पर जीएलआर इंडिया की काउंसलर प्रतिभा मिश्रा ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंस का पालन करना बेहद जरूरी है. साथ ही नियमित मास्क का उपयोग कर के ही हम करोना पर विजय पा सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए आपस में कम से कम 2 गज की दूरी, मास्क या साफ कपड़े से मुंह व नाक को ढक कर रखना व 18 वर्ष के ऊपर उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवानी चाहिए.
 काउंसलर सुरभि गुप्ता व राजेंद्र प्रताप ने फाइलेरिया, मोतियाबिंद, मलेरिया, टाइफाइड आदि बीमारियों के लक्षण व बचाव हेतु विस्तृत चर्चा की. जिला समन्वयक संतोष सक्सेना ने मच्छरों से बचाव हेतु मच्छरदानी का प्रयोग करने व किसी व्यक्ति को हाथी पांव/ फाइलेरिया, कुष्ठ रोग, टीबी रोग आदि के लक्षण दिखाई दे उसको तुरंत निकट के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करानी चाहिए. परसेंडी सीएचसी के लैब टैक्नीशियन रईस अहमद व खैराबाद सीएचसी के लैब टैक्नीशियन अवधेश पांडेय ने कुष्ठ रोग के कारण, लक्षण, बचाव व इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इन शिविरों में आदित्य प्रकाश दीक्षित, राजेंद्र प्रताप सिंह, कृष्णा कुमारी आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page