बड़े घर का नौकर बनने से अच्छा है,छोटे घर का मालिक बन के रहो : सुनील अर्कवंशी
हरदोई। सोमवार को जनपद हरदोई अन्तर्गत तहसील शाहाबाद ब्लॉक पिहानी के ग्राम रामपुर दहेलिया के ग्राम प्रधान मोहम्मद अतीक अहमद द्वारा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की जन चौपाल का आयोजन करवाया गया जिसके मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व राज्यमंत्री सुनील अर्कवंशी जी ने कहा बड़े घर का नौकर बनने से अच्छा है,छोटे घर का मालिक बन के रहो।
सवर्प्रथम पदाधिकारी एवं ग्राम प्रधान द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यर्पण किया जो कल तक पार्टी में रहकर पार्टी को बढ़ाने का कार्य कर रहे थे चंद फेंके गए रुपयों के खातिर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को मिटाने में लगे हैं वह कल फिर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में जुड़ने के लिए आपसे गुहार लगाएंगे, बस धैर्य रखिए और अपने पीला झंडा छड़ी निशान को बुलंद करते रहिए जय सुहेलदेव जय अर्कवंश के नारे को जन-जन तक पहुंचाते रहिए।
करोड़ों लोग सोए रहते हैं तब भी सूर्योदय होता है,जिसे दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती।
हम खुश नसीब हैं कि हमें राजनीतिक गुरु के रूप में हम सबके मसीहा महामना सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री आदरणीय श्री ओमप्रकाश राजभर जी मिले हैं जिनके सामने स्थितियां कैसी भी आ जाएं लेकिन वह कभी ना डरे हैं ना झुके हैं ना अपना धैर्य खोए हैं।
ऐसे महान शख्स के साथ रहकर अगर हमारा भी सम्मान बढ़ रहा है हमारे समाज का नाम और मान बढ़ रहा है और हमारी आने वाली पीढ़ी का स्वाभिमान जाग रहा है तो लाख बुराइयां कर लो हमारी हमें नेता जी के साथ रहने से कोई नहीं रोक सकता।
जन चौपाल में लोगो को ज़ीरो पावर्टी योजना के बारे में बताया और आये हुए साथियों से पार्टी में जुड़ने की अपील की एवं सदस्यता ग्रहण करवाई..
वही दूसरी बैठक करते हुए विधानसभा तहसील शाहाबाद ब्लॉक टोंडरपुर के ग्राम अंतोरा में न्यू ब्राइट कैरियर कान्वेंट एकेडमी के प्रबंधक नृपेन्द्र कुमार चक्रवर्ती जी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व राज्यमंत्री सुनील अर्कवंशी के साथ ही पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजीव यादव जी,मंत्री प्रतिनिधि श्री धर्मसिंह अर्कवंशी जी,माल्यर्पण करते हुए डायरी एवं पैन भेंट किया इस मौके पर ग्रामवासियों को ज़ीरो पावर्टी योजना की जानकारी देते हुए पात्र लोगो इसका लाभ दिलाने के प्रधान को निर्देशित किया.
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव यादव,मंत्री प्रतिनिधि धर्मसिंह अर्कवंशी, लखनऊ मंडल सलाहकार डॉ सुरेश प्रकाश सिंह प्रधान रामसूचित अर्कवंशी,प्रधान शुक्ल अर्कवंशी,जिला उपाध्यक्ष विनोद अर्कवंशी, सचेन्द्र सिंह,रोहित अर्कवंशी,विपिन अर्कवंशी ग्राम अंतोरा के प्रधान श्री अश्विनी कुमार,श्री रमेश कुमार, पूर्व प्रधान श्री छंगालाल, श्री रामोतार नागर, श्री धर्मवीर भारती श्री अनिल कुमार पाल,श्री शरवेश कुमार, श्री विमलेश कुमार,श्री विनीत कुमार,श्री राजवीर अर्कवंशी, आयुष अर्कवंशी
सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।