सर्वे और निरीक्षण कराने के उपरांत SMD बिसवा तहसीलदार को दिया गया I S O प्रमाणपत्र
सीतापुर। जिले की बिसवां तहसील को न्यायिक और प्रशासनिक सेवाओं, राजस्व कोर्ट के कम्प्यूटराइज्ड प्रबन्ध सिस्टम, राजस्व अभिलेखों के व्यवस्थित रखरखाव सिस्टम और राजस्व अभिलेखों के रखरखाव, सरकार की राजस्व वसूली, नजारत, वृद्धावस्था, विधवा तथा निराश्रित पेंशन, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं राष्ट्रीय परिवार लाभ योजनाओं को आम जन तक पहुचाने आय जाति निवास प्रमाणपत्र,भूमि संबंधी मामलों के निस्तारण, जनता की शिकायतों (आईजीआरएस) के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, पुनर्वास एवं आपदा राहत प्रबंधन तथा तहसील में स्वच्छता एवं साफ सफाई,के लिए अंतराष्ट्रीय मानकों की गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली की क्यू.एफ.एस मैनेजमेंट प्रणाली
(Q.F.S. Management System LLP) द्वारा I.S.O 9001:2015 का प्रमाण पत्र मिला है.
जिसे आई.एस.ओ संस्था के सदस्य गौतम एवं उनकी टीम ने बिसवां तहसील पंहुचकर उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्र और तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह को भेंट किया. उक्त प्रमाणपत्र संस्था विगत एक वर्ष में कई सर्वे और निरीक्षण कराने के उपरांत दिया गया.
I.S.O 9001:2015 का प्रमाण पत्र पाने वाली सीतापुर जिले की सदर तहसील के बाद दूसरी और मंडल में चौथे नम्बर की तहसील बन गयी है.
बिसवां तहसील के ISO 9001:2015 का प्रमाण पत्र तीन वर्षों वर्ष 2025 तक वैलिड रहेगा और समय समय पर इसके मानक और गुणवत्ता की जांच के लिए सर्वे भी किये जायेंगे इसका पहला सर्वे 10 .04. 2023 और दूसरा सर्वे 10.04.2024 को किया जाएगा.