आईपीएस अधिकारी अखिलेश चौरसिया को चांदी का मुकुट पहना कर किया सम्मानित
सीतापुर। भारतीय सर्व वैश्य महासभा के द्वारा आईपीएस अधिकारी अखिलेश चौरसिया को वैश्य शिरोमणि सम्मान से कस्बे के मंगरहिया बाजार स्थित भारतीय सर्व वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहित जयसवाल के आवास पर चांदी का मुकुट पहना कर सम्मानित किया गया. वर्तमान में अखिलेश चौरसिया 11 वीं बटालियन के कमांडेंट है. इससे पूर्व लखीमपुर फैजाबाद एटा झांसी 8 जगह पर पुलिस अधीक्षक के तौर पर कार्यरत रहे हैं. अखिलेश चौरसिया मध्यम परिवार के होते हुए कड़ी मेहनत एवं लगन से बने जो अपने समाज के बच्चों के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं.

उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञान ही सफलता की कुंजी है मनुष्य को कभी हार नहीं माननी चाहिए कड़ी मेहनत व लगन से बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त की जा सकती है.
मधु एक्सपोर्ट के प्रबंधक कुलदीप जी ने स्मृति के रूप में दरी भेंट की.इस मौके पर भारतीय सर्व वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहित जयसवाल राजकुमार बज जैन अमित जयसवाल लकी बिसवां नगर इकाई के अध्यक्ष अंशु रस्तोगी आशीष गुप्ता पत्रकार पीयूष शर्मा रिंकल आदि लोग उपस्थित रहे.