असल अपराधियों को पकड़ने के बजाय अपराध उजागर करने की लोकतांत्रिक व्यवस्था को ही क्रूर तरीके से जा रहा है कुचला: ओमप्रकाश राजभर
लखनऊ। सुहेदव भारतीय समाज पार्टी(Suhedev Bhartiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष / पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर(Omprakash Rajbhar) ने पेपर लीक मामले पर उत्तर प्रदेश सरकार को एक फिर एक घेरा है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल(Twitter handle) पर लिखा है. असल अपराधियों को पकड़ने के बजाय अपराध उजागर करने की लोकतांत्रिक व्यवस्था को ही क्रूर तरीके से कुचला जा रहा है. ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश सरकार से पत्रकार को मुक्त करने व दोषी अधिकारियों को दंडित करने की मांग की है.

ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि पेपर लीक के मामले में सरकारी तंत्र अपनी खामियों को छुपाने के लिए निडर बलिया के पत्रकार को प्रताड़ित कर रही है,
असल अपराधियों को पकड़ने के बजाय अपराध उजागर करने की लोकतांत्रिक व्यवस्था को ही क्रूर तरीके से कुचला जा रहा है, सरकार पत्रकार को मुक्त करे व दोषी अधिकारियों को दंडित करे.