Surya Satta
सीतापुर

विद्यालय की रसोई घर की छत पर स्लेप निर्माण कार्य शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह के द्वारा प्रेरणादाई कार्य

त्रिभुवन सिंह

सीतापुर। लोकार्पण कार्यक्रम के समय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रबंधक सहित समस्त शिक्षकों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया. इसके बाद सभी ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए. पार्वती विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल कसमंडा में प्रबंधक त्रिभुवन सिंह ने कहा विद्यालय के शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने रसोई घर में छत ना होने के कारण दिक्कत देखी छात्र छात्राओं के हित में रसोई घर पर स्लेप डलवाने का जो कार्य किया गया है.

वह सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणादाई है. उन्होंने कहा इससे पूर्व विद्यालय में अपने वेतन से एक लाख रुपये दान स्वरूप देकर पुस्तकालय की स्थापना करवाई गयी थी और विद्यालय में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं के लिए शिक्षक के द्वारा स्टेशनरी बैंक की स्थापना की गई है इस बैंक से इन छात्र-छात्राओं को कॉपी पेन पेंसिल रबड़ पटरी आदि सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है.

सभी शिक्षकों का यह दायित्व है की विद्यालय को सिर्फ अपने रोजगार का स्थल ना समझे यह ज्ञान रूपी मंदिर है. आप लोग छात्र छात्राओं के हित में अपने संसाधनों व समाज के सहयोग से अच्छे कार्य करते रहें. प्रधानाध्यापक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया रसोईघर पर लोहे की टीन पड़ी हुई थी जो टूट गई थी टूटी टीन होने के कारण बरसात में रसोई घर टपकने लगता था. जिससे छात्र छात्राओं के भोजन बनाने में व्यवधान होता था.

इस समस्या की जानकारी जब जनक कुमारी सिंह कोषाध्यक्ष एवं सचिव प्रबंध कारिणी समिति को हुई तब उन्होंने कहा समस्या का समाधान शीघ्र निकलेगा, इसके बाद शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह के द्वारा रसोईघर की दीवार ऊंची करा कर स्लेप डलवा कर सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया. शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह के द्वारा कराया गया यह कार्य सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणादाई है.

इस अवसर पर प्रबंधक त्रिभुवन सिंह प्रधानाध्यापक अमरेंद्र प्रताप सिंह, शिक्षक विनय पाल सिंह, सत्य प्रकाश सिंह ,रवि प्रकाश सिंह ,गिरिराज यादव, लिपिक अंकित सिंह, परिचारक नंदराम ,रसोईया शांति देवी, मुन्नी देवी, महेश्वरी देवी छात्राएं व छात्र उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page