कवि कृष्ण पाठक को प्रेरणा की बधाई
जबलपुर। सुप्रसिद्ध कवि केवल कृष्ण पाठक जी को दिनांक 13.11.2022 को जबलपुर में कादम्बरी सृजन चेतना की संवाहक संस्था द्वारा स्व.पन्नालाल श्रीवास्तव नूर सम्मान प्रदान किया गया. कवि केवल कृष्ण पाठक बिलासपुर छत्तीसगढ़ को उनकी गजल संग्रह गजल की बात गजल के साथ के लिए सम्मानित किया गया है। केवल कृष्ण पाठक की संग्रहित गजल संग्रह नव रचनाकारों को गजल विधा को परिचय कराती अनमोल कृति है जो कि प्रेरणादायक है.
कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि केवल कृष्ण पाठक जी के साथ उनके आत्मीय संबंध है. प्रेरणा संस्था व विभिन्न संस्थाओं के साथ कई आयोजनों में सहभागिता करने का केवल कृष्ण पाठक जी के साथ अवसर मिला है. केवल कृष्ण पाठक जी मंच के मजे हुए गजलकार है व आकाशवाणी व दूरदर्शन में कार्यक्रम देते हैं.
कवि संगम त्रिपाठी ने केवल कृष्ण पाठक जी को सम्मानित किए जाने पर प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा परिवार की ओर से बधाई दी है.