84 कोसीय परिक्रमा समिति की निरीक्षण बैठक हुई सम्पन्न
हरदोई : 84 कोसीय परिक्रमा समिति की निरीक्षण समिति बैठक हरैया मे सम्पन्न हुई. जिसमे पड़ाव सम्बंधित बिजली, मार्ग की साफ सफाइ की व्यवस्था, विद्युत की व्यवस्था, घाट की सफाई की व्यवस्था को प्रसासन को चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश महंत संतोष दास खाकी ने दिए.
वही नगवा कोथावा मे मे रैन बसेरा, नई बाजार पुरानी बाजार, रामलीला मैदान ब्लॉक परिसर इत्यादि का निरीक्षण किया गया जिसमे रामलीला मैदान मे गौरी कोथावा प्रधान रविन्द्र प्रताप सिंह को इण्डिया मार्का हैडपम्प लगाने के लिए निर्देश दिया.
इस मौके पर नायब तहसीलदार संतोष कुमार,परिक्रमा समिति अध्यक्ष नारायण दास जी महाराज,महंत प्रीतम दास, महंत अनुज दास, कार्यलय प्रभारी रामशब्द मिश्र,हरैया पड़ाव प्रभारी सुभम सिंह, कोथावा पड़ाव प्रभारी झगड़ू सिंह मौजूद रहे.