Surya Satta
सीतापुर

गन्ने के खेत में पड़ा मिला मासूम नवजात, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल दंपति ने लिया गोद

 सीतापुर। संदना थाना के खाले गढ़ी व गणेशपुर गांव के बीच स्थित एक गन्ने के खेत मे मिले एक नवजात शिशु को लेकर संदना थाना पुलिस सीएचसी सिधौली लेकर आई, जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया. वही एक दम्पत्ति ने शिशु को गोद लेने की इच्छा जाहिर की है.
 उंक्त गांव स्थित एक गन्ने के खेत मे शौच के लिए निकलने वाले ग्रामीणों ने  एक नवजात को पड़े देखा खबर जंगल मे आग की तरह फैल गयी  सूचना  पुलिस को ढि गयी पुलिस ने पहुच कर।शिशु को लेकर सिधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई जहाँ पर  प्राथमिक इलाज के उपरांत उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया है.
 वही गनेशपुर गांव निवासी  गांव निवासी एक दंपति सर्वेश पुत्र मैकू व उनकी पत्नी प्रतिमा देवी  ने बच्चे को गोद लेने की इच्छा व्यक्त  की जिस पर उन्हें कागजी कार्रवाई के लिए जिले के ऑफिस भेज दिया गया है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page