29 ग्राम पंचायतों के प्रधान, पंचायत सहायक और समूह सखियां को जल प्रबंधन की दी गई जानकारी
सीतापुर। विकास खंड गोंदलामऊ में जल जीवन मिशन के तहत एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत संदना के पंचायत भवन में बुधवार को हुए इस कार्यक्रम में 29 ग्राम पंचायतों के प्रधान, पंचायत सहायक और समूह सखियां शामिल हुईं।
पंचायत राज विभाग के स्टेट कंसलटेंट वरुण श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को जल प्रबंधन की जिम्मेदारी समझाई। उन्होंने कहा कि पानी की टंकियों का उचित संचालन आवश्यक है। उन्होंने जल भराव से होने वाली समस्याओं पर भी प्रकाश डाला।
ट्रेनर अमित कुमार शुक्ला ने ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने पानी की टंकियों के पंचायत को हस्तांतरण की प्रक्रिया भी समझाई। ट्रेनर पन्ना लाल मिश्रा ने प्रदूषित पानी से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया। साथ ही जलापूर्ति प्रबंधन प्रणाली के संचालन और रखरखाव की जानकारी भी दी।
प्रशिक्षण में बिजानग्रंट, अमटामऊ, उत्तधौना, तेरवा, रघुनाथपुर ऐनी, डेंगरा, कल्ली, करखिला समेत कई गांवों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रधान रामपाल यादव, राजेन्द्र कुमार, सर्वेश कुमार, पुष्पा देवी, हेमाराम मौर्या और बिमला देवी की उपस्थिति रही। यह कार्यक्रम जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर रायबरेली के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।