55 रन से भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की टीम ने जे सी आई बिसवां को हराया
सीतापुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर जेसीआई बिसवां एलीट द्वारा मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन एलिप्स ग्लोबल स्कूल के मैदान में किया गया. यह मैच भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बिसवां तथा जे सी आई बिसवा एलीट के बीच खेला गया.

टॉस जीतकर सम्राट जलोटा की कप्तानी में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की टीम ने 16 ओवर्स में 250 रनो का भारी भरकम लक्ष्य रखा. भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से अनिल रस्तोगी ने शतकीय पारी खेलते हुए 112 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए जेसीआई की टीम 4 विकेट खोकर 195 रन ही बना सकी जेसीआई की तरफ से वैभव अग्रवाल ने 92 तथा उत्साह राजवंशी ने 46 रनो की पारी खेली.

मैच में अंपायर की भूमिका असलम मास्टर ने निभाई अनिल रस्तोगी को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी से नवाजा गया. अनुज सिंघल तथा कैलाश पति रस्तोगी ने जीतने वाली टीम को ट्रॉफी देकर बहुत सारी शुभकामनाएं दी.
दर्शक दीर्घा में वरिंदर सिंह ,लकी श्रीवास्तव वांछित शर्मा अनूप भल्ला अंकित बंसल तुलसी राजवंशी अंकिता सिंघल निधि सिंघल पारुल भल्ला संग आदि दोनो पक्ष के सदस्य मौजूद रहे.