Surya Satta
सीतापुर

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किराना एवं खाद्यय सामग्रियों के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर की बैठक

 

सीतापुर : भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक मोहल्ला मंगरहिया बाजार स्थित सेवा कार्यालय में सम्पन्न हुई. जिसमें किराना एवं खाद्यय सामग्रियों के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर व्यापक चर्चा की गई और भारतीय बिसवां किराना एवं खाद्यय सामग्री संघ का गठन किया गया जिसमें भारतीय उधोग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी मोहित जायसवाल ने सर्वसम्मति अरविंद शुकला को अध्यक्ष,कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पंकज जायसवाल प्रदीप जायसवाल उर्फ पप्पू को महामंत्री तथा प्रदीप गुप्ता को कोषाध्यक्ष जबकी वांछित शर्मा को प्रभारी मनोनीत किया गया है.

 

इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल तथा उपाध्यक्ष सगीर अहमद रीशू जैन राजकुमार जैन अतुल जैन को बनाया गया है। जबकी रोहित जायसवाल को सह महामंत्री,संगठन मंत्री मुकेश नाग प्रचार मंत्री जब्बार अहमद सचिव रमजान अली मुकेश नाग को तथा सह कोषाध्यक्ष सौरभ जायसवाल को मनोनीत किया गया है.

इस बैठक के दौरान नगर अध्यक्ष पीयूष शर्मा लकी श्रीवास्तव वरिंदर सिंह अंशू रस्तोगी रोहित भल्ला श्रवण नाग रमेश नाग अनूप कुमार हरेश खटीक राकेश शाह अतुल जायसवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे.

Leave a Reply

<p>You cannot copy content of this page</p>