भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बिसवां इकाई ने पुलिस टीम को किया सम्मानित
सीतापुर।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बिसवां(Indian Industry Trade Board Biswan) इकाई ने बीते 30 नवम्बर को कस्बे के महाराजागंज में हुई चोरी की घटना का बेहद कम समय में खुलासा करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित (Police team honored) किया.
इस मौके पर रविवार को मंगरहिया बाजार स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार दीक्षित, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजेय, प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह एवं कस्बा इंचार्ज शशांक पांडेय को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम में व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई एवं उनके निदान पर व्यापक चर्चा हुई.

कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलन और वंदना से हुई. इस दौरान व्यापारी वक्ताओं ने काव्य पाठ भी प्रस्तुत किया और व्यापरियों को एक जुट रहने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन कवि आनंद खत्री ने तथा आगन्तुको का आभार कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने व्यक्त की.
इस दौरान नगर अध्यक्ष पीयूष शर्मा जिला प्रचारक विकास, आराध्य शुक्ला, मुदित सिंघल,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता,समाजसेवी नय्यर शकेब, संगठन के तहसील प्रभारी वरिंदर सिंह आदि ने भी संबोधित किया.

इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष मनीष लाठ, तहसील अध्यक्ष बबलू वर्मा अमझला,युवा तहसील अध्यक्ष अभिलाष सिंह, रोहित भल्ला, अमित सिंघल, लकी श्रीवास्तव मनोज वर्मा, चांद अनिल गुप्ता हिमांशु बंसल वंश मेहरोत्रा पंकज माधवानी आशीष गुप्ता पत्रकार चरणजीत सिंह अंशु रस्तोगी धर्मेंद्र रस्तोगी पवन रस्तोगी मोहित भल्ला शुक्ला जी राकेश शाह पप्पू जायसवाल बादल मौर्या उदित सिंगल उमंग राजवंशी हिमांशु नाथ सिंह राजकुमार रस्तोगी अजय निगम अरुण नाथ सिंह,वांछित शर्मा, पीयूष मौर्य समेत सैकड़ों व्यापारी व समाजसेवी मौजूद रहे.