औरंगाबाद में भारतीय मानवाधिकार कार्यालय का हुआ उद्घाटन
सीतापुर। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन सीतापुर के तहसील मिश्रिख कार्यालय का उद्घाटन औरंगाबाद में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनीन्द्र अवस्थी के द्वारा फीता काटकर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने की.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संजय शर्मा ने बताया की मिश्रिख कार्यालय का दायित्व श्री मोहम्मद अली खान उर्फ चीनू खान को सौंपा गया है जो कि अपने क्षेत्र में पीड़ितों की मदद करते हुए सभी आने वाली शिकायतों को संबंधित विभागों में प्रेषित करके जिला कार्यालय को सूचित करेंगे.

कार्यक्रम में आए हुए विशिष्ट अतिथियों का सम्मान मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर किया गया. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद रेहान खान, कौशल कुमार, जगदीश शर्मा, शफाकत अली, रामगोपाल, आशुतोष शुक्ला, महफूज आलम, फरहान खान, उमेश पांडे, अवधेश यादव, रामसागर, ओमप्रकाश, जफर बेग, फर्रुख चौधरी आदि उपस्थित रहे.