Surya Satta
राजनीतिसीतापुर

बिसवां से निर्दलीय प्रत्याशी सलिल सेठ ने कहा, यह चुनाव है असली भाजपा बनाम नकली भाजपा

सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर चुके सलिल सेठ के कार्यालय का उद्घाटन विधिवत हवन पूजन के उपरांत रविवार को पूर्व एमएलसी राम गोपाल मिश्रा के भाई ग्राम पंचायत रूढा छरासी के प्रधान ओंकार नाथ मिश्रा और वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक पुष्प ने फीता काटकर किया.
कार्यालय के उद्घाटन के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी सलिल सेठ ने कहा यह चुनाव असली भाजपा बनाम नकली भाजपा का है उनका चुनाव लड़ने का उद्देश्य विधायक बनना नहीं है बल्कि मूल कार्यकर्ताओं की अस्मिता और सम्मान को सुरक्षित रखना है उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी संगठन और राष्ट्रीय स्वयं संघ की 31 वर्षो तक सेवा की जिसका उन्हें ये प्रतिफल मिला है.
उन्होंने कहा मेरा विरोध किसी प्रत्याशी से नहीं बल्कि इस बात से है कि पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जो कल तक भाजपा और शीर्ष नेतृत्व को अपशब्दों से नवाज़ता था और सपा से टिकट ना मिलने पर भाजपा में शामिल हो गया उसे टिकट दे दिया उन्होंने कहा कि अगर  किसी अन्य मूल कार्यकर्ता को टिकट दिया जाता उसमें भी कई कुर्मी प्रत्याशी दावेदारी कर रहे थे.
 उन्होंने कहा कि उन्होंन सरकार न होने पर और विपक्ष में रहकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए हमेशा लड़ाई लड़ी है. इस मौके पर सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page